Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विपक्षी दल ऐसे दुष्प्रचार कर रहे हैं जैसे चीन ने उन्हें खरीद लिया हो : वीके सिंह - Sabguru News
होम Breaking विपक्षी दल ऐसे दुष्प्रचार कर रहे हैं जैसे चीन ने उन्हें खरीद लिया हो : वीके सिंह

विपक्षी दल ऐसे दुष्प्रचार कर रहे हैं जैसे चीन ने उन्हें खरीद लिया हो : वीके सिंह

0
विपक्षी दल ऐसे दुष्प्रचार कर रहे हैं जैसे चीन ने उन्हें खरीद लिया हो : वीके सिंह

जयपुर। केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा है कि विपक्षी दल भारत-चीन मामले को लेकर इस तरह से दुष्प्रचार कर रहे हैं जैसे कि चीन ने विपक्षी दलों की खरीद-फरोख्त कर ली है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग एवं फेसबुक लाइव के माध्यम से वर्तमान परिदृश्य में भारत और चीन सम्बन्ध विषय पर आयोजित कार्यक्रम को केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कहा पंडित नेहरू से लेकर और आगे जब तक कांग्रेस का राज रहा इन्हें सेना को लेकर यही डर सताता रहा कि कहीं सेना इनका तख्तापलट न कर दे, इसलिए यह सेना का मनोबल गिराते रहे।

सिंह ने कहा कि भारत और चीन का रिश्ता करीब ढाई हजार साल पुराना है, लेकिन बुद्धिजीवियों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों का आवागमन 618ई. पूर्व शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि चीनी यात्री लद्दाख होते हुए भारत आते-जाते रहे। चीन से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर चीन दूसरे देशों की जमीन पर कब्जा करने की हरकतें करता रहा है।

उन्होंने कहा कि चीन ने सबसे पहले 1949 में सिक्यांग पर कब्जा किया, फिर 1950 में तिब्बत पर अपना दावा किया और सिक्यांग एवं तिब्बत को जोड़ने के लिए हमारे अक्साईचिन से होकर सड़क बनाना शुरू किया। इस तरह चीन हरकतें करके आस-पास के देशों की जमीनों पर सीमा विवाद को बढ़ावा देकर दवाब बनाता है और इसी दबाव की नीति के चलते वहां गतिविधियां करना शुरू कर देता है।

वीके सिंह ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू चीन के साथ पंचशील समझौते को लेकर बैचेन थे कि इस समझौते को करने से सीमा से जुड़े सभी विवादों का हल हो जाएगा, लेकिन इसके उलट चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और लगातार सीमा पर जमीन विवादों को बढ़ावा देता रहता रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को लेकर चीन के सीमा विवाद के दावे झूठे हैं। उन्होंने कहा कि पंचशील समझौते से नुकसान हुआ, चीन ने तिब्बत को हड़पने की साजिश की और यह विवाद आज भी जारी है।

सिंह ने कहा कि सीमा पर 1959 से चीन क्लेम लाइन को लेकर बढ़ावा देता रहा है, जिसका हर मोर्चे पर भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। 1962 में भी नाथुला दर्रे पर हमारी सेना ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि चीन सीमा पर हमेशा गलत दावे के साथ हरकतें करता रहता है और पड़ोसी देशों पर दवाब बनाता है।

एलएसी पर पिछले दिनों हमें दबाने की कोशिश की गई, लेकिन हमारी सेना के वीर जवानों ने डटकर मुकाबला किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना का मनोबल बढ़ाया और कार्रवाई करने के लिए सेना को फ्री हैण्ड दिया और कूटनीतिक रणनीति के तहत हमने चीन पर दवाब बनाया, जिसके चलते चीन को गलवान घाटी से पीछे हटना पड़ा। जिसका पूरी दुनिया में भारत को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने वर्तमान परिदृश्य में भारत और चीन सम्बन्ध पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह के सम्बोधन से हमें भारत-चीन मामले पर सारगर्भित जानकारी मिली एवं वर्तमान स्थिति की भी तथ्यों के साथ जानकारी मिली।