जयपुर। जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
जयपुर के पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) योगेश दाधीच ने आज बताया कि सोशल मीडिया में हथियार सहित फोटो अपलोड करने वालों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।
सांगानेर थाने के कांस्टेबुल राजेश चौधरी और जगदीश ने गश्त के दौरान सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक व्यक्ति को देखा, जिसने अपनी हथियार सहित फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रखी थी। उस युवक को तुरंत दबोच लिया गया।
उन्होंने बताया कि उसकी पहचान भरतपुर के नया बास निवासी नरेश कुमार नावा उर्फ विक्की के रूप में हुई। उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा एवं पांच कारतूस 9.3 एमएम के मिले। उसे 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। उक्त आरोपी थाना सांगानेर सदर में एक लड़की को भगाने के मामले में भी वांछित है।