Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एटीएम में कार्ड रीडर लगाकर रुपए निकालने के आरोपी हुए अरेस्ट - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur एटीएम में कार्ड रीडर लगाकर रुपए निकालने के आरोपी हुए अरेस्ट

एटीएम में कार्ड रीडर लगाकर रुपए निकालने के आरोपी हुए अरेस्ट

0
एटीएम में कार्ड रीडर लगाकर रुपए निकालने के आरोपी हुए अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान में जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में एटीएम मशीन में स्कीमर मशीन और कार्ड रीडर लगाकर रुपए निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (जयपुर पूर्व) डॉ. राहुल जैन ने आज बताया कि 17 नवम्बर को मालवीय नगर के सेक्टर 17 में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में स्कीमर मशीन एवं कार्ड रीडर लगाकर आरोपियों ने कई लोगों के एटीएम कार्ड के डेटा ले लिए। बाद में उनके नकली क्लोन बनाकर रुपए निकाल लिए। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए विशेष पुलिस दल गठित किया गया।

डा जैन ने बताया कि इस दल ने मामले की गहन जांच पड़ताल के बाद करौली जिले के टोडाभीम में हिमांशु मीणा (21) और जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र में कैलाश मीणा (33) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में हिमांशु ने बताया कि उसने अपने साथी आदी जोगी उर्फ भूरी जोगी के साथ 17 नवम्बर को मालवीय नगर के सैक्टर सात में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में स्कीमर मशीन और कार्ड रीडर लगाने की वारदात कबूल की है तथा कैलाश मीणा ने अन्य घटनाओं में सहयोग करना कबूल किया है।

उन्होंने बताया कि दोनों ने हिण्डौन सिटी, गंगापुर, बांदीकुई, वैर भरतपुर एवं भरतपुर सिटी सर्किल, जयपुर के एटीएम में स्कीमर डिवाईस एवं कार्ड रीडर लगाकर पैसे निकालने की डेढ़ दर्जन वारदातें करना कबूला है। उन्होंने बताया कि उनके साथी आदी जोगी की तलाश की जा रही है।