Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रामबाग पैलेस जयपुर को विश्व में नम्बर एक होटल चुना गया - Sabguru News
होम Business रामबाग पैलेस जयपुर को विश्व में नम्बर एक होटल चुना गया

रामबाग पैलेस जयपुर को विश्व में नम्बर एक होटल चुना गया

0
रामबाग पैलेस जयपुर को विश्व में नम्बर एक होटल चुना गया

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित विख्यात रामबाग पैलेस को विश्व की सबसे बड़ी ट्रैवल साइट ट्रिपएडवाइजर द्वारा प्रतिष्ठित 2023 ट्रैवलर्स च्वाइस अवॉर्ड्स में विश्व के नंबर एक होटल का दर्जा दिया गया है।

इस उपलब्धि पर होटल के क्षेत्रीय निदेशक-राजस्थान एवं महाप्रबंधक अशोक राठौड़ ने शनिवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजित कर कहा कि हमें प्रसन्नता है कि रामबाग पैलेस, जयपुर को ट्रिपएडवाइजर ट्रैवलर्स च्वाइस अवार्ड्स 2023 द्वारा विश्व में नंबर एक होटल के रूप में मान्यता दी गई है।

यह वैश्विक सम्मान प्रतिष्ठित ब्रांड ताज द्वारा जीवंत एक विश्वसनीय पैलेस में विश्व स्तर के आतिथ्य का एक सच्चा प्रतिबिंब है और हमारे मेहमानों ने वर्षों से हम पर जो भरोसा जताया है, उसका प्रमाण है। हम अपने मेहमानों को आनंदमय अनुभव प्रदान करने और आने वाले समय में भी ‘ताजनेस’ का जादू फैलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

राठौड़ ने बताया कि रामबाग पैलेस, जिसे अक्सर ज्वैल ऑफ जयपुर कहा जाता है, मूल रूप से वर्ष 1835 में बनाया गया था। यह रानी की पसंदीदा हैंडमेडेन का घर था और फिर यह शाही गेस्टहाउस और हंटिंग लॉज बना। वर्ष 1925 में, रामबाग पैलेस जयपुर के महाराजा का स्थायी निवास बन गया। उन्होंने बताया कि इतिहास से भरपूर यह पैलेस 47 एकड़ में स्थापित है, जिसमें भव्य कमरे, मार्बल युक्त गलियारे, हवादार बरामदे और राजसी उद्यान हैं।

ट्रैवलर्स च्वाइस अवार्ड्स 12 महीने की अवधि में ट्रिपएडवाइजर पर विश्व भर के ‘ट्रैवलर्स’ और ‘डाइनर्स’ से एकत्र की गई समीक्षाओं और राय के आधार पर ट्रैवलर्स के पसंदीदा डेस्टिनेशंस, होटल्स, रेस्टोरेंट्स, ‘थिंग्स टू डू’ सहित अन्य को सम्मानित करते हैं।