ब्रासिलिया । सेना के कैप्टन से नेता बने ने जायर बोलसोनारो ने मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ब्राजील के राष्ट्रपति पद की शपथ ली।
63 वर्षीय बोलसोनारो ने राजधानी ब्रासिलिया स्थित नेशल कांग्रेस में भवन में आयोजित समारोह में स्थानीय समय के अनुसार अपराह्न तीन बजकर 10 मिनट पर पद और गोपनीयता की शपथ ली।
कंजरवेटिव सोशल लिबरल पार्टी के सदस्य श्री बोलासोनारो को उप राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत) हैमिल्टन मौराओ ने संविधान की रक्षा तथा सम्मान करने, कानूनों का पालन करने, आम लोगों की भलाई के लिए काम करने, ब्राजील की एकता, अखंडता और स्वतंत्रता को बनाए रखने की शपथ दिलायी।