जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के विश्वविख्यात डेजर्ट फैस्टीवल 25 से 27 फरवरी को आयोजित हो रहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि राज्य सरकार ने इसके आयोजन की मंजूरी प्रदान कर दी है। डेजर्ट फैस्टीवल आयोजन में वर्तमान में कोविड महामारी के कारण खतरे के बादल मंडरा रहे थे, लेकिन जिला कलेक्टर आशीष मोदी एवं विधायक रूपाराम धनदेव की आयोजन के लिए भेजी गई अनुशंशा के प्रस्ताव के बाद राज्य सरकार ने इसके आयोजन की स्वीकृति प्रदान कर दी। उसके बाद इसके आयोजन की युद्धस्तर की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
यह मेला कोविड गाईडलाईन के अनुरूप आयोजित किया जाएगा। मरू मेले के संदर्भ में जैसलमेर शहर को साफ सुथरा एवं चमकाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा सौन्दर्यीकरण के भी कई कार्य करवाए जा रहे हैं। मेला स्थल पर आने वाले आगंतुकों प्रवेश के लिए मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग आवश्यक रूप से किया जाएगा। इस संबंध में भी पूरी तैयारियां की जा रही है।
उधर, मरू मेले के आयोजन की स्वीकृति मिलने के बाद जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाईयों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसके आयोजन से निश्चित रूप से जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय में काफी बढ़ोतरी होने की संभावना है।