Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जैसलमेर : नवनिर्मित प्लेटफार्म पर मालगाड़ी के फंसने की जांच के आदेश - Sabguru News
होम Headlines जैसलमेर : नवनिर्मित प्लेटफार्म पर मालगाड़ी के फंसने की जांच के आदेश

जैसलमेर : नवनिर्मित प्लेटफार्म पर मालगाड़ी के फंसने की जांच के आदेश

0
जैसलमेर : नवनिर्मित प्लेटफार्म पर मालगाड़ी के फंसने की जांच के आदेश

जैसलमेर। राजस्थान में सरहदी जैसलमेर जिले के सोनू रेलवे स्टेशन पर कल शाम एक मालगाड़ी के लोडिंग के दौरान प्लेटफार्म पर फंसने के जोधपुर मण्डल के डीआरएम आशुतोष पंत ने जांच के आदेश दिए हैं।

पंत ने बताया कि एक मालगाड़ी लोडिंग के लिए सोनू स्टेशन पर गुरूवार सुबह 11 बजे लगाई थी और 6:30 बजे तक भरकर तैयार हुई थी, लेकिन लोडिंग के दौरान संभवतः तकनीकी कारणों से प्लेटफॉर्म के आगे का हिस्सा टिल्ड हो गया जिसके कारण मालगाड़ी वहां फंस गई। प्लेटफॉर्म के करीब 40-50 मीटर के हिस्से को आगे के एज को तोड़कर मालगाड़ी को देर रात 1:25 पर रवाना किया गया। मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पूरा मामला तकनीकी कारणों से होना बताया है।

जोधपुर रेल मण्डल के प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि सोनू-हमीरा रेल लाइन पर लंबे इंतजार के बाद दो दिन पूर्व ही रेलों का संचालन शुरू हुआ था। सोनू-हमीरा रेल लाइन का निर्माण कार्य दिसम्बर 2019 में पूरा हो गया था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों एवं अन्य जरूरी प्रक्रियाओं के चलते 58.50 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर मालगाड़ियों का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा था।

करीब 350 करोड़ रूपए की लागत से बने इस रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ियों के संचालन के लिए पिछले कई सालों से प्रयास किए जा रहे थे। आरएसएमएम को भी अपना लाईमस्टोन को ट्रकों के जरिये 70 किलोमीटर दूर जैसलमेर भिजवाना पड़ रहा था। इसके कारण लाइमस्टोन अपेक्षाकृत महंगा पड़ रहा था, लेकिन बुधवार को सोनू से लाईमस्टोन का लदान शुरू हो गया और बुधवार को तीसरा रैक लाईमस्टोन का रवाना किया गया और चौथा रैक शुक्रवार को लदान के लिए लगाया गया है।