जैसलमेर। देश-दुनिया भर में मशहूर जैसलमेर में मरु महोत्सव के चार दिवसीय आयोजनों के तीसरे दिन आज अधिकांश गतिविधियां शहर के डेडानसर मैदान में केन्द्रित रही जहां रेगिस्तान के जहाज ऊंटों से जुड़ी कई स्पर्धाओं ने हजारों दर्शकों का मन मोह लिया वहीं रोमांच और साहस भरे करतबों से परिचय कराया। इसमें वायु सैनिकों के पराक्रम और कलात्मक शौर्य प्रदर्शन के साथ ही लोक कलाकारों द्वारा दी गई मनोहारी प्रस्तुतियों ने अभिभूत किए रखा।
मरु महोत्सव के तीसरे दिन के विभिन्न कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीयों और देशी-विदेशी सैलानियों में जबर्दस्त उत्साह लहराता रहा। डेडानसर मैदान में मेले जैसा माहौल बना रहा। विदेशी पर्यटकों ने सभी कार्यक्रमों को उत्सव से देखा एवं चिरस्थायी याद के लिए अपने कैमरों में कैद किया।
समारोह के दौरान जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, कलक्टर टीना डाबी, सीमा सुरक्षा बल के उप समादेष्टा क्षेत्रीय मुख्यालय उतर असीम व्यास, राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल, ग्रुप केप्टन एयरफोर्स केके शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत जीनगर, उप अधीक्षक पुलिस प्रियंका कुमावत, उपखण्ड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया, जैसलमेर तहसीलदार निरभाराम कोडेचा, आयुक्त लजपाल सिंह सोढ़ा, सहायक निदेशक पर्यटन कृष्ण कुमार के साथ ही अधिकारीगण, सीमा सुरक्षा बल, एयरफोर्स उपस्थित थे।