जैसलमेर। राजस्थान के सीमांत जैसलमेर से करीब ढाई माह पूर्व नाबालिग लड़की को एक युवक द्वारा भगा ले जाने के बहुचर्चित मामले में किशोरी एवं युवक को भीलवाड़ा जिले से बरामद कर लिया गया हैं।
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा विभिन्न राज्यों के शहर कस्बों में व्यापक छेड़े गए तलाशी अभियान के बाद भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे से सोमवार को बरामद कर लिया।
दोनों को आज जैसलमेर लाया गया है तथा किशोरी की मेडिकल जांच के बाद उसने उसके परिजनों के साथ जाने के इंकार कर देने पर उसे सखी केन्द्र भिजवा दिया गया हैं जबकि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की गई है।
इस मामले में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इन दोनों के पास मोबाईल फोन भी नहीं होने से पुलिस के सामने उन्हें ढूंढ़ना बहुत बड़ी चुनौती थी लेकिन आखिर पुलिस को सफलता मिल ही गई लेकिन इन ढाई महिने के दौरान पुलिस को किशोरी के परिजनों का काफी विरोध भी झेलना पड़ा।
अल्पसंख्यक समुदाय इस घटना के विरोध में दो बार बहुत बड़ा विरोध प्रदर्शन भी किया था तथा हाल में राजस्थान उच्च न्यायालय में भी किशोरी के परिजनों द्वारा बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका भी दायर की गई।
पुलिस ने अब तक इस मामले में छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सिंह ने बताया कि गत दो फरवरी को किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया गया था।