श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद कश्मीर में फिर से सुरक्षा बलों पर शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) से हमला करने की योजना बना रहा है लेकिन किसी भी घटना से निपटने के लिए बल पूरी तरह से सतर्क हैं।
सिंह ने कहा कि पाकिस्तान घाटी में जैश और लश्कर-ए-तैयबा के और आतंकवादियों को घुसपैठ कराने की फिराक में हैं। इसके लिए जम्मू के नौशेरा, राजौरी एवं पुंछ तथा कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा और केरान सेक्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की सीमा और दूरदराज के इलाकों की इकाइयां सतर्क हैं और इस तरह के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए समन्वय के साथ काम कर रही हैं।
सिंह ने दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान के श्रद्धांजलि समारोह के बाद आरटीसी हुमहामा में पत्रकारों से कहा, हमारे पास रिपोर्ट हैं कि जैश के आतंकवादी फिर से घाटी में सुरक्षा बलों के खिलाफ आईईडी हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। लेकिन, हम पूरी तरह से सतर्क एवं चौकस हैं।
गौरतलब है कि पुलवामा में मंगलवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान शहीद हो गया तथा दो आतंकवादी मारे गये।