इस्लामाबाद । जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख अज़हर मसूद ने बुधवार को यह स्वीकार किया कि भारतीय वायुसेना ने बालाकोट के आतंकवादी शिविरों पर मंगलवार को तड़के हवाई हमले किए।
अज़हर ने हालांकि पाकिस्तान को बचाने का प्रयास किया और कहा कि हवाई हमलों में उसके संगठन एवं परिवार को किसी भी तरह कोई क्षति नहीं पहुंची है। गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को तड़के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिवरों पर हवाई हमला किया था।
रिपोर्ट के अनुसार मौलाना अम्मार, मौलना तल्हा सैफ, मुफ़्ती अज़हर खान कश्मीरी तथा इब्राहिम अज़हर समेत 300 आतंकवादियों पर भारतीय वायुसेना ने हमला किया था। हालांकि इन रिपोर्ट में जैश के प्रमुख आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि नहीं की गयी है।