Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मुठभेड़ में जैश का आतंकवादी मारा गया, जवान घायल - Sabguru News
होम India मुठभेड़ में जैश का आतंकवादी मारा गया, जवान घायल

मुठभेड़ में जैश का आतंकवादी मारा गया, जवान घायल

0
मुठभेड़ में जैश का आतंकवादी मारा गया, जवान घायल
Jaish terrorist killed in encounter in Budgam
Jaish terrorist killed in encounter in Budgam
Jaish terrorist killed in encounter in Budgam

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में मंगलवार को घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश ए- मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया और सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया। .

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ सोमवार रात शुरू हुई और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक जारी थी। मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी आज सुबह मारा गया जबकि जवान सोमवार की रात में घायल हुआ था। नौहर्द में चदूरा चरार- ए- शरीफ में अभियान चलाये जाने के कारण हजरत शेख नूरुद्दीन वली की दरगाह तक जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त रूप से कल शाम नौहार्द तथा चरार ए शरीफी में घेराबंदी तथा तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवान पूरे इलाके की घेराबंदी कर घर-घर तलाशी लेने के लिए जा रहे थे। सुरक्षा बलों के जवान जब आगे बढ़ रहे थे, तो एक मकान में छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों काे मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गये हैं और जिस घर में आतंकवादी छिपे हुए हैं, उसकी घेराबंदी कड़ी कर दी गयी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार की रात शुरू में भारी गोलीबारी होने के बाद लगभग रात में गोलीबारी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि आज सुबह सुरक्षा बलों ने आतंवादियों के खिलाफ आक्रमण तेज किया और दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गयी।

बडगाम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमोद नागपुर ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी जैश से संबंधित थे, हालांकि उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में अभी भी कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि चरार ए शरीफ में मुठभेड़ वाली जगह से एक किलोमीटर के दायरे में कानून-व्यवस्था को कायम रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। एहतियाती तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।