नयी दिल्ली । वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के पर बुधवार को कहा कि अमेरिका जब पाकिस्तान के ऐबटाबाद में घुसकर अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मारकर ले जा सकता है तो वर्तमान समय में कुछ भी संभव हो सकता है।
वायुसेना की मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी अड्डे पर बड़ी कार्रवाई पर जेटली ने कहा,“अमेरिका के नेवी सील कमांडो जब अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के ऐबटाबाद पहुंचकर मार कर ले गया तो वर्तमान में कुछ भी संभव है।”
उन्होंने कहा कि किसी देश के लिए एक सप्ताह का समय बहुत अधिक होता है। यदि आप पिछले 24 घंटे को देखें तो एक सप्ताह एक दिन जैसा नजर आयेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि जब अमेरिका कर सकता है, “तो क्या हम नहीं कर सकते है। यह तो हमारी कल्पना मात्र थी, यह हमारी इच्छा है किंतु आज तो यह संभव है। ”