Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हाईवे पर लड़ाकू विमानों को उतरते देखना अनोखा-अभूतपूर्व अनुभव : शेखावत - Sabguru News
होम Rajasthan Barmer हाईवे पर लड़ाकू विमानों को उतरते देखना अनोखा-अभूतपूर्व अनुभव : शेखावत

हाईवे पर लड़ाकू विमानों को उतरते देखना अनोखा-अभूतपूर्व अनुभव : शेखावत

0
हाईवे पर लड़ाकू विमानों को उतरते देखना अनोखा-अभूतपूर्व अनुभव : शेखावत

बाड़मेर/जोधपुर। जोधपुर सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गुरुवार को देश की पहली लैंडिंग स्ट्रिप पर हरक्यूलिस, सुखोई और जैगुआर लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के साक्षी बने। उन्होंने कहा कि यह अनोखा-अभूतपूर्व अनुभव रहा। बॉर्डर पर कहीं अधिक सशक्त है नया भारत।

हाईवे पर उतरते लड़ाकू विमानों को गर्व और उल्लास के पल बताते हुए शेखावत ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान बार्डर के पास जालोर के अगड़ावा गांव से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर अब वायुसेना के विमान इमरजेंसी लैंडिंग कर सकते हैं। अपने देश की विस्तारित होती सामरिक शक्ति को अपने ही प्रदेश में साकार देखना सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के रक्षा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है।

शेखावत दिल्ली से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल विपिन रावत, एयर चीफ मार्शल आर.के.एस भदौरिया और जालोर-सिरोही के सांसद देवजी पटेल के साथ वायुसेना के हरक्यूलिस विमान से हाईवे की हवाई पट्टी पर उतरे।

राजनाथ व गडकरी ने हरक्यूलिस विमान से उतरकर बनाया इतिहास

जालोर : हाईवे पर बनी हवाई पट्टी का राजनाथ, गडकरी ने किया उद्घाटन