जयपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लोकतंत्र परिवारवाद की पराकाष्ठा है, लेकिन गहलोत जी कहते हैं कि लोकतंत्र को बचाने के लिए मोदी-शाह को रोकना होगा।
शेखावत ने कटाक्ष किया कि मुख्यमंत्री जी पहले अपनी पार्टी के लोकतंत्र का तो कुछ कीजिए। वैसे एक सवाल है, क्या कांग्रेस का अगला अध्यक्ष लोकतांत्रिक प्रक्रिया से आएगा? या फिर उसी परिवार से जिसके इर्द-गिर्द आप सब घूमते हैं।
मुख्यमंत्री गहलोत के किसानों की कर्जमाफी को लेकर प्रधानमंत्री को लिखे पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान सम्मान निधि में 9 करोड़ किसान भाइयों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपए क्या जमा हुए, कांग्रेस को बुरा लग गया।
परिवार से आदेश मिला और गहलोत जी ने मोदीजी को पत्र लिख दिया। शेखावत ने कहा कि वैसे केरल में एपीएमसी की मंडी नहीं है। अमेठी से भागकर वायनाड गए राहुल जी वहां इस मुद्दे पर क्यों नहीं बोलते?
अभ्यर्थियों पर लाठीचार्य क्यों?
शेखावत ने यह भी पूछा कि अपना अधिकार मांग रहे बीएसटीसी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज क्या सही है गहलोत जी? कांग्रेस के युवाओं को लोकतंत्र का ज्ञान देते हुए इन संघर्षरत युवाओं के अधिकारों का ध्यान नहीं आया आपको? अगर राज्य का युवा सरकार के विरूद्ध खड़ा हो रहा है तो यह राजस्थान के लिए अच्छा संकेत नहीं है।