Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जम्मू-कश्मीर के 11 लाख घरों में पहुंचा रहे नल से जल : शेखावत - Sabguru News
होम Headlines जम्मू-कश्मीर के 11 लाख घरों में पहुंचा रहे नल से जल : शेखावत

जम्मू-कश्मीर के 11 लाख घरों में पहुंचा रहे नल से जल : शेखावत

0
जम्मू-कश्मीर के 11 लाख घरों में पहुंचा रहे नल से जल : शेखावत

कठुआ में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने की जनसभा, बोले- सरकार खर्च कर रही 10400 करोड़ रुपए
कठुआ। केंद्रीय जलशक्ति गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि हर घर नल से जल योजना के तहत जम्मू-कश्मीर में भी 10,400 करोड़ रुपए की लागत से 11 लाख घरों को जोड़ने के लिए काम चल रहा है। इसके लिए दिसंबर 2021 तक का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए कठुआ और सांभा के लोगों ने अपना खून बहाया है। मेरे जिले में देश में सबसे ज्यादा सैनिक और पूर्व सैनिक निवास करते हैं। मैं उन सब परिवारों की तरफ से यहां उगे नए सूरज में आप सभी का अभिनंदन करना चाहता हूं। दरअसल, कई केंद्रीय मंत्री इनदिनों केंद्र शासित प्रदेश में विकास को गति देने के लिए पहुंचे हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने के बाद यहां पहुंचे शेखावत ने कहा कि 370 और 35ए हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो खुशी दी है, उसे लेकर देश में प्रसन्नता का वातावरण है। मैं सुदूर पश्चिम भारत से आता हूं। जैसे सांभा और कठुआ के जवान देश की सीमाओं की रक्षा के लिए सेना में काम करते हैं, वैसे ही मेरे हमारे यहां के जवान भी सीमा पर रक्षा के लिए खड़े हैं।

हमारे जिन बेटों ने 1948 से अब तक अपने खून से कश्मीर घाटी की रक्षा की है, कश्मीर के लोगों की रक्षा की है, मैं उनकी तरफ से भी आपका अभिनंद करता हूं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्या कल्पना की जा सकती थी कि यहां स्थानीय निकाय और ग्राम पंचायतों के चुनाव संपन्न होंगे, लेकिन जिस शांति के साथ ऐतिहासिक मतदान हुआ, उसने इतिहास में नया पन्ना लिख दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देशभर की पंचायतों को सशक्त करने का काम किया है। जम्मू-कश्मीर में भी पंचायत राज व्यवस्था मजबूत हुई है।

अधिकारियों ने मुझे बताया है कि व्यवस्था परिवर्तन के बाद एक हजार करोड़ रुपए की निधि ग्राम पंचायतों को मिली है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने देश के कुल राजस्व का 5 प्रतिशत पंचायती राज को सीधा देने का प्रावधान किया था। यदि पिछले पांच साल की गढ़ना करें तो यह एक लाख करोड़ रुपए होता है।