जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज सब लोग व्यस्त हैं। इस व्यस्तता के चलते हमारे बच्चों में संस्कृति के प्रति भाव कम हो रहा है। यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है। हमें पीढ़ी दर पीढ़ी जो संस्कार मिले, उन्हें आगे पीढ़ियों को देने की जरूरत है।
शेखावत ने रविवार को देचू क्षेत्र के आसरलाई स्थित श्री देवराज उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक समारोह में प्रतिभाओं का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन के कारण हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है।
हमें बच्चों को सही रास्ता बताना और संस्कारी बनाने का कर्तव्य निभाना होगा। उन्होंने कहा कि जो भी समाज हित में काम करे, उसकी हमें प्रशंसा करनी चाहिए। हो सकता है, उसकी पार्टी अलग हो, विचारधारा अलग हो, लेकिन जो अच्छा काम कर रहा है, हमें उसका धन्यवाद देना चाहिए।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जिक्र करते हुए शेखावत ने कहा कि हिंदुस्तान की नारी शक्ति आज दुनिया में अपना नाम कर रही है। मैं जिस जहाज में दिल्ली से जोधपुर आया, उसकी सभी क्रू मैंबर महिलाएं थीं। नारी शक्ति को ताकतवर बनाने के लिए हमें जिम्मेदारी से काम करना होगा। केंद्रीय मंत्री ने महिलाओं से जुड़ी कई प्रेरक कहानियां भी सुनाईं।
… जब मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया पीएम मोदी का धन्यवाद
दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में मीटिंग हुई, जिसमें सभी मुख्यमंत्री आए थे। उस मीटिंग में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेरा हाथ पकड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि आपने हमारे सांसद को मंत्री बनाया और पानी का विभाग दिया। मोदी जी ने कहा कि राजस्थान से ज्यादा पानी के महत्व को कोई नहीं समझ सकता।
शेखावत ने कहा कि देश के हर घर में पानी पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन सभी को विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस काम का पूरा जरूर करेंगे। आपका आशीर्वाद ही मेरी ताकत है। आगे भी सफलता के लिए आपके आशीर्वाद की जरूरत है।