Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने बजाई चंग, खेली गुलाल की होली - Sabguru News
होम Rajasthan Jodhpur केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने बजाई चंग, खेली गुलाल की होली

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने बजाई चंग, खेली गुलाल की होली

0
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने बजाई चंग, खेली गुलाल की होली

जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होली के पावन पर अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र जोधपुर में ही रहे। धुलंडी से एक दिन पहले शेखावत लूणी विधानसभा के सर-सरेंचा पहुंचे और ग्रामीणों संग चंग बजाया होली के गीत गाए। धुलंडी के दिन रामा-श्यमा करने के लिए स्थानीय लोग अजीत कॉलोनी स्थित निवास पहुंचे।

शेखावत ने परिवार और मित्रों के साथ खूब होली खेली। बाद में मंडारे उद्यान के समीप पहुंचे और जोधपुर की भव्य रावजी की गेर में गेरियों के साथ खूब ढोल बजाया। शेखावत ने कहा कि होली का त्योहार सभी रंगों की समानता का संदेश देता है। यह सभी वर्ग, वर्ण और जाति से ऊपर उठकर मानवता की एकता, समाज की समरसता और आपसी सौहार्द का त्योहार है।

शेखावत ने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया। होली के दिन सोमवार सुबह शेखावत सुबह लूणी विधानसभा क्षेत्र के सर-सरेंचा गांव पहुंचे। उन्होंने पहाड़ी पर स्थित सुभद्रा माताजी के मंदिर में दर्शन किए और पूजा अर्चना करके देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

गांव के समीप सर तालाब पहुंचने पर शेखावत का सरपंच भंवराराम के नेतृत्व में धूम-धड़ाके से जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीण महिलाओं ने गीत गाए और ढोल थाली बजाकर शखावत, पूर्व विधायक जोगाराम पटेल का पुष्पवर्षा करके अभिनंदन किया गया। कुछ ग्रामीण चंग लेकर पहुंचे तो शेखावत भी उनके साथ फाल्गुन के होली के गीत गाने लगे और खुद चंग बजाया। इस दौरान ग्रामीण और बच्चे झूम उठे।

खेड़ापा धाम में लिया संतों का आशीर्वाद

शेखावत ने रामधाम खेड़ापा में चल रही श्री भक्तमाल कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव में पहुंचकर राजेन्द्र प्रसाद देवाचार्य महाराज, रामप्रसाद महाराज सहित अनेक संतों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया और आरती की। श्रीराम गादी पीठ करने के दर्शन किए और आरती में शामिल हुए। इसी दिन देर रात शेखावत शहर के भीतरी क्षेत्र में पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। जालप मौहल्ला हनुमान चौक में क्षेत्र के लोगों के साथ चंग बजाया और होली के गीत गाए।

होली के साथ कोरोना को जलाएं

गेर में युवाओं के एक समूह ने होली के साथ कोरोना को जलाएं लिखी एक तख्ती ले रखी थी। शेखावत ने स्वयं तख्ती हाथ में लेकर संदेश दिया। रावजी के गेर में हजारों की संख्या में युवा की भागीदारी थी। मंत्री शेखावत गेर में पहुंचे तो युवाओं ने उनको घेर लिया और सेल्फी लेने लगे। शेखावत के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर युवाओं में होड़ रही।

प्रबुद्धजनों से मिले शेखावत

जोधपुर प्रवास के दौरान शेखावत नेहरू पार्क के समीप आयोजित प्रबुद्धजनों के कार्यक्रम में शामिल हुए। सूरसागर क्षेत्र की विधायक सूर्यकांता व्यास सहित अनेक गणमान्य प्रबुद्धजनों से उन्होंने मुलाकात कर होली की बधाई दी।