जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हिंसक वारदात को एक सोची-समझी साजिश बताया है। अपने एक बयान में शेखावत ने कहा कि यह उन लोगों का प्रयास है, जिनकी राजनीति को जनता ने नकार दिया है।
शेखावत ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के नाम पर देश को बांटने का प्रयास वे लोग कर रहे हैं, जो लोकतांत्रिक लड़ाई में नकारे जा चुके हैं। ऐसे लोग जो यह कृत्य कर रहे हैं, उनकी सच्चाई देश जान गया है, इन्हें देश कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और यह लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत की कल्पना से व्यथित है।
बूंदी की घटना पर जताया शोक
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बूंदी जिले में बारातियों से भरी बस के नदी में गिर जाने की दुर्घटना और हादसे में 24 लोगों की मृत्यु पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि घटना की खबर सुनकर मन विचलित है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।