फलौदी। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को कहा कि आज कुछ लोगों ने एक नया षड़यंत्र रचा है। वो विकास के मार्ग पर चलने वाली सरकार के रास्ते को अवरुद्ध करने के लिए समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। मजहब के नाम पर बांटकर देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। आज वैसे ही दृश्य दिखता है, जैसा आजादी की लड़ाई के समय था।
भाजपा जिला फलोदी द्वारा आयोजित वटवृक्ष सम्मान समारोह और होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शेखावत ने कहा कि जब 2019 में सरकार बनी तो आपके जैसे सैकड़ों कार्यकर्ताओं से मिलने का मौका मिलता था। वे कहते थे कि भारत माता के माथे पर जो कलंक हैं, उन्हें समाप्त करने के लिए हमने 303 सीटें जीताई हैं।
आप लोगों ने बचपन से अब तक से नारा जरूर लगाया होगा कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है। तमाम तरह की धमकियां दी गईं थीं। कहा गया था कि आतंकवाद फैल जाएगा। खून की नदियां बह जाएंगी। भारत से अलग हो जाने की धमकी दी गई थी। आपका ही बल था, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के उस कलंक को मिटा दिया। जब अनुच्छेद 370 और 35ए हटा तो आपका 56 इंच का सीना हो गया होगा।
शेखावत ने कहा कि पिछले पांच सौ सालों से इस देश में संघर्ष चल रहा था। लाखों लोगों ने अपने जीवन को कुर्बान कर दिया था। लोग प्रश्न करते थे कि भाईसाहब राममंदिर कब बनेगा, अब तो अपनी सरकार भी आ गई है।
आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि नरेंद्र मोदी को आपने चुनकर भेजा। ज्यादा ताकत के साथ भेजा। सरकार ने वो परिस्थिति पैदा की कि राममंदिर का मार्ग प्रशस्त हुआ। अगामी तीन वर्ष में आप रामलला के दर्शन कर सकेंगे। सरकार ने पांच सौ साल का सपना पूरा किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार पूरे दृढ़निश्चित के साथ काम कर रही है, लेकिन आज कुछ लोग भारत माता की जय से दुखी हैं। आज प्रधानमंत्री पद पर रहा व्यक्ति कहता है कि मुझे बू आती है षड़यंत्र की भारत माता की जयकार में। इससे अपमानजनक परिस्थिति नहीं हो सकती।