Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
वीरांगना के चरण छू शेखावत बोले, मैं मोदी जी का पत्र लेकर आया हूं - Sabguru News
होम Headlines वीरांगना के चरण छू शेखावत बोले, मैं मोदी जी का पत्र लेकर आया हूं

वीरांगना के चरण छू शेखावत बोले, मैं मोदी जी का पत्र लेकर आया हूं

0
वीरांगना के चरण छू शेखावत बोले, मैं मोदी जी का पत्र लेकर आया हूं

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने किया बूथ संपर्क अभियान का शुभारंभ
जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र में भाजपा के बूथ संपर्क अभियान के शुभारंभ किया। फलोदी क्षेत्र के चामू में शेखावत ने शहीद ताजा राम की ढाणी में वीरांगना फूली देवी के चरण छूकर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र सौंपा। फलोदी के चामू निवासी शहीद ताजा राम वर्ष 1967 में नागा आतंकियों के साथ संघर्ष के दौरान शहीद हो गए थे।

चामू में खेत में खेजड़ी के पेड़ के नीचे शेखावत ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जाजम पर बैठे। वीरांगना के चरण स्पर्श कर उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी का पत्र लेकर आया हूं। शेखावत ने जाजम पर बैठकर ही मोदी सरकार की उपलब्धियां बताईं। शेखावत ने ग्रामीणों से यह भी जाना लॉकडाउन के दौरान गांव में क्या स्थिति रही, कितने लोग बाहर से आए।

शेखावत ने कहा कि यह वैश्विक महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। सरकार के नियमों के अनुसार ही आचरण करना है। फलोदी से भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोहर पालीवाल ने पार्टी बूथ संपर्क अभियान पर प्रकाश डाला। कालीबेरी, तिवरी में गणमान्य लोगों ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।

शेखावत ने जोधपुर के सूरसागर चौराहे स्थित शहीद राजाराम मेघवाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भाजपा के बूथ संपर्क अभियान का शुभारंभ किया। सूरसागर मंडल के बूथ 21 और 22 में आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता और मोदी सरकार 2.0 द्वारा पहले साल में अर्जित उपलब्धियों की जानकारी देता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रेषित संकल्प पत्र जनता के सुपुर्द किया। यहां कई स्थानों पर शेखावत का स्वागत हुआ।

नोसर में खेतों में देखा टिड्डी से हुआ नुकसान

लोहवाट विधानसभा क्षेत्र के नोसर में ग्रामीणों ने टिड्डी की समस्या और इससे हुए नुकसान के विषय में शेखावत को अवगत कराया। शेखावत नोसर की बिनानिया की ढाणी गए। यहां खेत को टिड्डी से हुए नुकसान की ग्रामीणों से जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम को बुलवाया और पूरे क्षेत्र में टिड्डी से प्रभावित गांवों का सर्वे कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीणों को समय पर मुआवजा मिल सके।