जोधपुर। स्थानीय सांसद व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार से पूछा है कि गरीबों के घर में पानी पहुंचे और माताओं-बहनों को मटका उठाकर चलने से मुक्ति मिले, क्या ये राज्य सरकार की प्राथमिकता है या नहीं? शेखावत ने नसीहत दी कि अपनी विफलताओं का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने के बजाय राज्य सरकार जल जीवन मिशन पर गंभीरता के साथ काम करें।
शेखावत रविवार को पत्रकारों को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों और वर्चुअल रैलियों के माध्यम से जनता से जुड़ने के कार्यक्रम को बता रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम में पूरे देश का बजट 5 हजार करोड़ होता था, लेकिन हम साढ़े तीन लाख करोड़ का बजट लेकर देश के हर घर तक पीने का पानी पहुंचा रहे हैं।
राज्य सरकारों ने बढ़े हुए पैसों को रेवड़ियां बांटने में खर्च किया है। ठीक से आर्थिक प्रबंधन नहीं करने के कारण से ये परिस्थिति पैदा हुई। अब वो केंद्र को सामने रखकर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं राज्य के जलदाय मंत्री बीडी कल्ला और मुख्यमंत्री (जो वित्त मंत्री भी हैं) से कहूंगा कि वो ये स्पष्ट करें कि केंद्रीय कर राजस्व में राज्यों की 32 से 42 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ने से हो पैसा आया, उसे वो क्यों नहीं प्राथमिकता तय करके जल जीवन मिशन में लगाते हैं।
उन्होंने कहा कि या तो वो सुनिश्चित करें कि पानी की हमारी प्राथमिकता नहीं है, जो राज्य सरकार का काम है। हम उसको पूरा करने के लिए 50 प्रतिशत पैसा दे रहे हैं, फिर भी वो अपनी मजबूरी दिखा रहे हैं।
केवल 21 प्रतिशत पैसा खर्च
शेखावत ने कहा कि माताओं-बहनों का दर्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा और जल जीवन मिशन की शुरुआत की। अनेक प्रदेशों ने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन कुछ ऐसे प्रदेश है, जो जिस गति से काम करने की आवश्यकता थी, नहीं कर पाए। वो केंद्र के दिए पैस को खर्च नहीं कर पाए। दुर्भाग्य से मेरा अपना प्रदेश राजस्थान भी उसमें एक है। केंद्र ने जो पैसा दिया था, उसमें से वो केवल 21 प्रतिशत पैसा खर्च कर पाए। मुख्यमंत्री और जलदाय मंत्री ने पत्र लिखा है कि राजस्थान की ग्रांट को 90 प्रतिशत किया जाना चाहिए। वो केवल जनता के आगे केवल भ्रम फैला रहे हैं।
तो पूरे राज्य को पिला देंगे पानी
शेखावत ने कहा कि हमने एफआरबीएम लिमिट में जो राज्यों को बारोइंग कैप्सिटी थी, उसे 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत करने की अनुमति प्रदान की है। राजस्थान सरकार अब तक का जितना बारोइंग है, जिसके लिए वो हमारी सरकार पर लांछन लगा चुके हैं, उसका 66 प्रतिशत अभी और वो ले सकते हैं। यदि राजस्थान में प्राथमिकता के साथ जल जीवन मिशन पूरा करना है तो एक साल में इतना एलोकेशन कर सकते हैं कि वो पूरे राजस्थान को पानी पिला दें।
कहां थे सरदारपुरा के विधायक
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मित्र मेरे ऊपर कटाक्ष कर रहे थे कि सांसद नहीं आए। मैं एक बार उनसे पूछना कि कांग्रेस का उम्मीदवार कहां है, सरदारपुरा का विधायक कहां है? उनसे जरूर पूछिएगा कि उनकी क्या प्राथमिकताएं हैं? गरीब के घर पानी पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है कि नहीं, ये वो सुनिश्चित करें। आप मुझसे प्रश्न करना, मैं जवाब दूंगा।
इंडिया मांगे मोर
शेखावत ने कहा कि ये पहली बार हुआ कि गैर कांग्रेसी सरकार को पुनः बहुमत मिला और जनता ने नरेंद्र मोदी से कामना की कि इंडिया मांगे मोर यानी हम आपसे और अपेक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने अपने-अपने दृष्टिकोण से विकास के कार्य किए, लेकिन पहले जितनी भी योजनाएं बनती थीं, या तो वो धरातल पर उतरती नहीं थीं, अगर उतरती थीं तो कुछ चयनित परिवारों तक पहुंचती थी। नरेंद्र मोदी ने सरकार बनने के बाद उस परिभाषा को बदला। हम जो कोई भी लक्ष्य लेंगे, वो संपूर्णता का लक्ष्य लेंगे।
केजरीवाल का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण
शेखावत ने अरविंद केजरीवाल सरकार के दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्ली के लोगों का इलाज कराने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के जितने भी अस्पताल है, वो देश के हर नागरिक के लिए खुले हुए हैं।
वर्चुअल रैली कब और कहां
14 जून जयपुर, भरतपुर संभाग
20 जून जोधपुर, बीकानेर संभाग
27 जून उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग
15-25 जून 200 विधानसभाओं में 400 वीडियो कॉन्फ्रेंस
25 लाख घरों में देंगे पीएम का पत्र
प्रत्येक बूथ पर अभियान चलाकर वाट्सएप ग्रुप निर्माण किया जा रहा है। 14 जून तक बूथ संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत पूरे प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए 25 लाख घरों तक 2-2 कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र लेकर जाएंगे।
जन जागरूकता पोस्टर का विमोचन
भाजपा ओबीसी मोर्चा, जोधपुर शहर के जिलाध्यक्ष शशिप्रकाश प्रजापत के नेतृत्व में मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क, सैनेटाइजर वितरण और जनजागरुकता का अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को जन जागरुकता संदेश पोस्टर का विमोचन केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया। शेखावत ने कहा कि ऐसे सेवा कार्यों में ओबीसी मोर्चा हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।