Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
jal shakti minister, gajendra singh shekhawat, jodhpur news, rajasthan news,ram mandir nirman nidhi samarpan abhiyan, nirman nidhi samarpan abhiyan, ram mandir, ram temple, ayodhya news
होम Headlines राममंदिर निर्माण में हर भारतीय का हो योगदान : गजेंद्र सिंह शेखावत

राममंदिर निर्माण में हर भारतीय का हो योगदान : गजेंद्र सिंह शेखावत

0
राममंदिर निर्माण में हर भारतीय का हो योगदान : गजेंद्र सिंह शेखावत

जोधपुर। स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण में हर भारतीय का योगदान हो। कोई भी इस पुनीत कार्य में पीछे नहीं रहे, क्योंकि यह अवसर जीवन में पहली और आखिरी बार आएगा।

बुधवार को श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि के राष्ट्रव्यापी महाअभियान के अंतर्गत रातानाडा स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित जोधपुर शहर जिला भारतीय जनता पार्टी की बैठक में शेखावत ने कहा कि सनातन संस्कृति के आधार बिंदु प्रभु श्रीराम का मंदिर जन्म स्थान पर बने, इस आकांक्षा के साथ लाखों-लाख लोगों ने बलिदान दिया।

उन्होंने अपनी जवानी और जीवन, दोनों समर्पित किए। ये विषय साधारण मानवीय के मन-मस्तिष्क में बना रहे और जिंदा रहे, इस दृष्टिकोण से अनेक लोगों ने परिश्रम किया। उसी का परिणाम है, जो आज यह शुभ घड़ी और शुभ दिन आया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं, जिस लक्ष्य को लेकर इतने वर्षों तक संघर्ष हुआ, उसकी पूर्णाहुति करने का हम सबको अवसर मिला है। इससे बड़ा सौभाग्य का विषय हम सबके लिए कोई हो नहीं सकता है। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमारी इतनी पीढ़ियों में जिस विषय को लेकर बलिदान किया, उन भगवान श्रीराम की ध्वजा के दर्शन का सौभाग्य हम सबको जीवन में मिलेगा।

शेखावत ने बताया कि मेरे पिताजी ने भी परिवार की तरफ से सहयोग दिया है। मुस्कराते हुए उन्होंने बताया कि जब पिताजी ने पूछा कि सहयोग राशि में नाम किसका भरना है तो मैंने कह दिया कि मुझे ध्यान नहीं है, आप स्थान खाली छोड़ दो, तब पिताजी ने कहा, तू तेरा नाम नहीं भर देना।

शेखावत ने कहा कि आपने बहुत सारी जगह पर सहयोग दिया होगा, लेकिन वो अवसर जीवन में कई बार आ सकता है। ये जो अवसर है, यह जीवन में पहली और आखिरी बार आएगा। उन्होंने कहा कि भारत भूमि पर जन्मे किसी भी समुदाय या संप्रदाय के लोगों को स्वतः प्रेरणा से राममंदिर के लिए सहयोग करना चाहिए, ऐसा मेरा विश्वास है।