जयपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को घेरा है। टोडाभीम से कांग्रेस विधायक पृथ्वी राज मीना का वीडियो शेयर कर शेखावत ने तंज कसा कि अशोक गहलोत जी टोडाभीम से आपकी पार्टी के विधायक पृथ्वीराज मीना ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है।
मीना वीडियो में कह रहे हैं कि सरकार राज्य में कोई काम कर ही नहीं रही है। इसका तात्पर्य यही होता है कि आप में आपसी सामंजस्य नहीं है। विधायक जी कह रहे हैं कि गहलोत सरकार कोई काम नहीं कर रही है और अगर यही हाल रहा तो इस्तीफा देना पड़ेगा। यही कारण है कि प्रदेश में अपराध से लेकर विकास तक से जुड़े सभी विषयों के आकंड़े बिगड़ गए हैं।
शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपसे आपसी कलह जल्द सुलझाने का अनुरोध करता हूं, ताकि प्रदेश को सुचारू रूप से चलाने और इसके विकास की तरफ भी ध्यान दिया जाए। गौरतलब है कि शेखावत लगातार गहलोत सरकार की कार्यप्रणाली पर उंगली उठा रहे हैं। उन्होंने जनहित के कई मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरा है।