Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पानी और खून साथ नहीं बह सकते : चिनाब नदी के प्रवाह पर पाक को शेखावत की खरी-खरी - Sabguru News
होम World Asia News पानी और खून साथ नहीं बह सकते : चिनाब नदी के प्रवाह पर पाक को शेखावत की खरी-खरी

पानी और खून साथ नहीं बह सकते : चिनाब नदी के प्रवाह पर पाक को शेखावत की खरी-खरी

0
पानी और खून साथ नहीं बह सकते : चिनाब नदी के प्रवाह पर पाक को शेखावत की खरी-खरी

नई दिल्ली/जोधपुर। चिनाब नदी के पानी को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया है। शेखावत ने कहा कि पानी और खून साथ नहीं बह सकता और यह बात पाकिस्तान को समझनी चाहिए।

दरअसल, पिछले दिनों पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि चिनाब के प्रवाह में कमी है। पाकिस्तान के आरोप पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु घाटी नदी समझौता संभवतः दुनिया का सबसे पवित्र समझौता है। पाकिस्तान द्वारा 1965, 1971 और 1999 में कारगिल युद्ध के बावजूद हमने इस समझौते को सम्मान दिया है। इसे बनाए रखा है, लेकिन 1971 में करारी शिकस्त के बाद से पाकिस्तान छद्म युद्ध छेड़े हुए है।

उन्होंने कहा कि कल्पना कीजिए, जो देश हम पर आक्रमण कर रहा है, हमारे लोगों का खून बहा रहा है। हम उस देश को पवित्र भाव के साथ पानी जाने की जो संधि है, उसका सम्मान करते हैं।

शेखावत ने कहा कि आज तक हमने वही पानी रोका है, जो हमारे अधिकार का है। जो पानी हमारे किसानों के अधिकार का है, जिस पानी से हमारे किसानों के लिए बिजली पैदा होनी है।

इसके बाद भी हम वही पानी रोकने वाले हैं, जो हमारे हिस्से का पानी है। चाहे वो रावी का पानी हो या उसकी सहायक नदियों का पानी है। उन्होंने कहा कि जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पानी और खून साथ नहीं बह सकते। पाकिस्तान को निश्चित रूप से इस विषय में विचार करना होगा।

यह भी पढें
प्रवासी मजदूरों की मौत के मामले में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार
निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शासन प्रशासन में मिलेगा स्थान : अविनाश पाण्डेय
भूपेंद्र चूड़ासमा के निर्वाचन रद्द करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
अब नेपाल ने की भारत की राह में रोड़ा अटकाने की कोशिश
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले भगवान बदरीनाथ के कपाट
लॉकडाउन के बाद भी केंद्रीय कर्मचारी करेंगे घर से काम