तेल अवीव। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि भारत-इजराइल जीवन, जल और अपने ग्रह को बचाने के लिए एक साथ काम करें। हमें पारंपरिक सोच से हटकर सभी बाधाओं के खिलाफ एक-दूसरे के तालमेल से कार्य करने की आवश्यकता है।
तेल अवीव में विशेष भारत-इजराइल वाटर कॉरपोरेशन के कार्यक्रम में शेखावत ने कहा कि जल के दक्षता से उपयोग, अलवणीकरण, अपशिष्ट जल और ग्रे पानी के पुन: उपयोग, प्रदूषण उन्मूलन, तकनीकी हस्तक्षेप के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग अत्यधिक लाभकारी होगा। शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में भारत ने सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में सराहनीय प्रगति की है।
भेंट की कॉफी टेबल बुक
शेखावत ने इजरायल के ऊर्जा मंत्री युवाल स्तेनीत्ज से मुलाकात की। शेखावत ने कहा कि दोनों देश पानी और वाटर वेस्ट मैनेजमेंट (दूषित जल उपचार) के क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं। भारत-इजरायल प्रतिनिधिमंडल की बैठक में शेखावत ने कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग काफी सुदृढ़ है।
उन्होंने वाटैक इजराइल में खुद को आमंत्रित करने के लिए युवाल स्तेनीत्ज का धन्यवाद दिया। शेखावत ने स्तेनीत्ज को स्वच्छ भारत मिशन की विकास यात्रा को दर्शाती कॉफी टेबल बुक भेंट की। उन्होंने ऊर्जा मंत्री को भारत आने का निमंत्रण भी दिया। गौरतलब है कि शेखावत तीन दिवसीय इजराइल यात्रा पर हैं।