नई दिल्ली/जोधपुर। राज्यपालों के 50वें वार्षिक सम्मेलन में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भाग लिया और जल जीवन मिशन की जानकारी दी।
शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और नवगठित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के उप राज्यपाल 17 राज्यपाल/उप राज्यपाल शामिल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी ने खुशी जताई कि इस वर्ष के सम्मेलन में आदिवासी मुद्दों, कृषि सुधार, जल जीवन मिशन, नई शिक्षा नीति और जीवन की सुगमता के लिए शासन जैसे विशेष मुद्दों व समस्याओं पर पांच उप-समूहों में व्यापक चर्चा होगी, जिनकी रिपोर्ट पर बाद में सभी प्रतिभागी राज्यपालों और उप राज्यपालों द्वारा बड़े फॉर्मेट में चर्चा की जाएगी।
गौरतलब है कि जल जीवन मिशन के तहत साल 2024 तक देश के हर घर नल पहुंचाने की योजना है। इस पर सरकार 3.5 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रही है।