जयपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उदयपुर में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस के व्यवहार की आलोचना करते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधा।
शेखावत ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि गहलोत जी उदयपुर कांग्रेस की जागीर हो गया है क्या? आपकी पार्टी के चिंतन शिविर के लिए आपने फाइव स्टार होटल बुक किया है कि पूरा उदयपुर कब्जे में कर लिया है। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा सब याद रखा जाएगा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है।
गुरुवार शाम सिलसिलेवार ट्वीट कर शेखावत ने कहा कि राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जी को पुलिस से घिरवा कर बाहर जाने को कहना और ऐसा कोई लिखित आदेश भी नहीं दिखाना, इससे राहुल गांधी के लोकतांत्रिक पाखंड से भरे बयानों की कलई खुलती है। गांधी परिवार और उसके चाटुकारों की तानाशाही का पता चलता है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दंगाइयों और अपराधियों पर तो गहलोत जी के पर्सनल मैटर हैंडल कर रही पुलिस का जोर चलता नहीं, शोक में शामिल होने गए सांसद पर जोर आजमाकर किसको अकड़ दिखाई जा रही है? उन्होंने कहा कि जनता द्वारा सब याद रखा जाएगा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है।
सांसद किरोडी लाल मीणा के साथ पुलिस के व्यवहार पर बरसे पूनियां