Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान सरकार की चाल धीमी : गजेन्द्र सिंह शेखावत - Sabguru News
होम Rajasthan Barmer राजस्थान सरकार की चाल धीमी : गजेन्द्र सिंह शेखावत

राजस्थान सरकार की चाल धीमी : गजेन्द्र सिंह शेखावत

0
राजस्थान सरकार की चाल धीमी : गजेन्द्र सिंह शेखावत

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने राज्य में हर घर नल से जल योजना की गति को लेकर पर उठाए सवाल
बाड़मेर/जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हर घर नल से जल योजना में राजस्थान सरकार की धीमी गति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जहां कई राज्यों ने पहली किस्त का पैसा खत्म कर दूसरी किस्त मांगनी शुरू कर दी, वहीं अपने राज्य में योजना ही बन रही है।

शुक्रवार को बाड़मेर के सिवाना विधानसभा क्षेत्र के चिरड़िया में रामपुरा ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित स्वागत सभा में शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से 2024 तक हर घर तक नल से जल पहुंचाने का संकल्प लिया है। निश्चित ही हम इस संकल्प को पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि संविधान में पानी राज्य सरकारों का विषय है। हमने सभी राज्य सरकारों को पैसा दिया है।

राजस्थान इस संबंध में सबसे ज्यादा पीड़ित है, इसलिए सबसे ज्यादा धनराशि यहां मिलेगी। इस साल राजस्थान को 2000 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अभी एक मीटिंग बुलाई थी, जिसमें राजस्थान के मंत्री, चीफ सेक्रेटरी, अफसर आए। तय किया गया कि एक-एक जिले और एक-एक गांव की योजना बनाई जाए।

शेखावत ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में खेती और पानी, दो महत्वपूर्ण विषय हैं। मैं आपको विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इन दोनों विषयों में देश में बहुत बड़ी प्रगति होने वाली है, क्योंकि आपने मुझे और कैलाश चौधरी को अपना प्रतिनिधि बना दिल्ली भेजा है। प्रधानमंत्री मोदी ने आपके फैसले का सम्मान करते हुए मुझे पानी और कैलाश चौधरी को कृषि विभाग दिया है।

उन्होंने कहा कि भारत के 100 में से 8 व्यक्ति राजस्थान में रहते हैं। भारत का 24 प्रतिशत पशुधन राजस्थान में है। विडंबना यह है कि देश में पीने योग्य पानी का 1 प्रतिशत हिस्सा ही राजस्थान में है। पश्चिमी राजस्थान में कोई नदी भी नहीं है। लेकिन, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि प्रधानमंत्री ने हर घर नल से पानी पहुंचाने का जो संकल्प देश के आगे लिया है, उसे अगले पांच साल में पूरा किया जाएगा।

पुलवामा हमले के शहीदों को याद करते हुए शेखावत ने कहा कि आज का दिन बहुत विशेष है। आज से ठीक एक साल पहले धोखे से हमारे सीआरपीएफ के जवानों पर हमला हुआ था और जवान शहीद हो गए थे। आज का दिन हिंदुस्तान के लिए संकल्प लेने का दिन है। घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया और बालाकोट पर वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की थी। उन्होंने पूरी दुनिया को संदेश दिया था कि हिंदुस्तान किसी भी आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि पुलवामा की घटना के बाद कई लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार को बदनाम करने की साजिश की थी। मैं अभिनंदन करना चाहता हूं, बाड़मेर समेत पूरे देश के मतदाताओं का, जिन्होंने आधारहीन झूठ समेत सभी अनर्गल बातों को दरकिनार करते हुए नए भारत और देश में शक्तिशाली सरकार के लिए नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया। 3 महीने पहले जो परिस्थिति थी, उसे पूरी तरह पलटते हुए राजस्थान की सभी 25 सीटों पर विजय दिलाई।

… तो लग जाएगा पृथ्वी का चक्कर

शेखावत ने कहा कि 12-13 साल से माता-बहनें 2-5 किलोमीटर दूर से पानी लाना शुरू करती हैं। यह सिलसिला 65 साल की उम्र तक चलता रहता है। यदि सीधी दिशा में ये माता-बहनें चलें तो पृथ्वी का एक-दो चक्कर लग जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आज बड़ा व्यस्त दिन था। सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने मेरी पुर्तगाल के प्रतिनिधिमंडल के साथ ड्यूटी लगाई थी। शाम को पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होना है, लेकिन आप का आशीर्वाद लेने के लिए मैं आपके बीच में आया हूं। आप मुझे आशीर्वाद दें कि भागीरथ वाला जो काम मुझे प्रधानमंत्री मोदी ने सौंपा है, वह पांच साल में पूरा हो जाए।