जोधपुर। जोधपुर के स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने संसदीय क्षेत्र में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। शेखावत ने कहा कि जोधपुर की जनता इंसाफ चाहती है, जानना चाहती है अपने मुख्यमंत्री से कि उसके साथ सौतेला व्यवहार क्यों हो रहा है? मुख्यमंत्री ने जोधपुर से आंखें फेर रखी हैं, क्योंकि जोधपुर ने उनकी अनुचित बात नहीं मानी।
अपने बयान में शेखावत ने कहा कि अशोक गहलोत जी आप पूरे राज्य के मुखिया हैं। कोरोना महामारी के इस काल में जनता आपको रक्षक की तरह देखती है, लेकिन विडंबना है आपको इस समय में भी राजनीति दिखाई दे रही है। आपसे निवेदन है कृपया भेदभाव ना करें।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सोचती है, जोधपुर की जनता राज्य सरकार के पक्षपातपूर्ण व्यवहार को नहीं देख रही है तो मुख्यमंत्री जी भ्रम में हैं। जनता जनार्दन भली-भांति जानती है, संकट के इस दौर में कौन उसके साथ खड़ा है और कौन धोखा दे रहा है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की पालना में प्रशासन नाकाम है या किसी के निर्देशों के आगे बेबस? आखिर ऐसी क्या गलती हुई जोधपुर की जनता से, जिसका परिणाम उन्हें इस संकट के समय मे भुगतना पड़ रहा है? मुख्यमंत्री जी चाहे जोधपुर में केंद्र से सेना बुलवाएं, लेकिन कोरोना को फैलने से रोकिए।
यह भी पढें
अजमेर : लाॅकडाउन में रक्तदान कर जीवनदाता ग्रुप बांटी खुशी
अजमेर में अवैध बीयर के दो कार्टून ले जाती युवती अरेस्ट
चित्तौडगढ : अवैध संबंधों में बाधा बने भाई की हत्या, पत्नी व भाई अरेस्ट
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3344 पहुंची, तीन की मौत
जोधपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सांसद शेखावत ने सीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस सरकार के तुगलकी फरमानों से जनता चिंतित : सिरोही भाजपा
निम्बाहेड़ा में नौ कोरोना संक्रमित हुए निगेटिव, भदेसर में मिला नया मरीज
अजमेर का अग्रवाल समाज कर रहा गौशवंश और पशु पक्षियों की सेवा
टोंक के मालपुरा में दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी, छह व्यक्ति घायल