जयपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उदयपुर, करौली, जोधपुर की घटनाओं को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा। शेखावत ने कहा कि सीएम साहब कांग्रेस के तुष्टीकरण का जवाब मोदी जी विकास से देते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को तो राजस्थान में हिंदुओं की जान से ज्यादा राहुल गांधी के लिए दिल्ली में प्रदर्शन की पड़ी है। ज़रा भी नैतिकता होती तो उदयपुर में आतंक की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देते। जनता को बताएं कि क्यों आपको इस्तीफा नहीं देना चाहिए? क्यों हिंदू आपका यकीन करें?
राहुल जी को नफरत केवल हिंदुओं में दिखाई देती है
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के त्रिपुरा और उदयपुर की घटना को लेकर किए ट्वीट्स को पोस्ट करते हुए शेखावत ने कहा कि राहुल जी को नफरत केवल हिंदुओं में दिखाई देती है। अतः वे हिंदू शब्द का टारगेटेड इस्तेमाल करते हैं। उनके लिए हिंदू हमारे भाई नहीं हैं।
घायल ईश्वर सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि उदयपुर में आतंकी मानसिकता का शिकार हुए कन्हैया लाल साहू के साथी ईश्वर सिंह की बहादुरी को मेरा नमन है। उन्होंने जान की परवाह न करते हुए वहशी दरिंदों को रोकने की कोशिश की।
शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार उनकी और उन सभी की सुरक्षा पर ख़ास ध्यान लगाए, जो धर्मांधों के निशाने पर हैं, संभव है, इस तरह की जघन्यता सरल-सीधे लोगों पर दोहराई जाए। मैं ईश्वर सिंह की शीघ्र स्वस्थता के लिए प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं।