अगरतला। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश को संपन्न बनाने का जो यज्ञ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है, आज कुछ ताकतें उसमें विघ्न डालने का प्रयास कर रही हैं। ये ताकतें देश को मजहब के आधार पर बांटने का षड्यंत्र रच रही हैं। उन सभी को बेनकाब करते हुए देश को विश्वगुरु बनाना है।
त्रिपुरा में भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. माणिक शाहा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शेखावत ने कहा कि वामदल एक विचारधारा को लेकर शुरू होने वाली सबसे पुरानी पार्टी है, लेकिन आज वामदल पूरी दुनिया में लगभग खत्म होने की कगार पर हैं।
आज देश में 1200 से ज्यादा पंजीकृत राजनीतिक दल हैं, लेकिन उनमें भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो अपने आरंभ से अब तक एक विचारधारा और एक लक्ष्य को लेकर चल रही है। यही कारण है कि भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा लोकतांत्रिक तरीके से काम करने वाली पार्टी है।
उन्होंने कहा कि हम इस संकल्प के साथ पार्टी को लेकर चले हैं कि जो सम्मान देश को मिलना चाहिए, वो मिले। भारत को फिर से दुनिया का विश्वगुरु बनाने तक हम परिश्रम करते रहेंगे। शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े आदमी के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपलब कुमार देब और उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।