चित्तौड़गढ़/जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि धर्म की मान्यताओं को तलवार के आधार पर विस्तारित करने की दो हजार वर्ष पूर्व की नीति आज वैश्विक आतंकवाद के रूप में हमारे सामने आ रही है। भौगोलिक परिपेक्ष्य में धर्म के आधार पर विभाजन की राजनीतिक अदूरदर्शिता के कारण आज देश आतंकवाद का दंश झेल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अब राष्ट्रहित में कड़े फैसले ले रही है।
मेवाड़ महोत्सव समिति के आतंकवाद के विरुद्ध भारत विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता शेखावत ने कहा कि 70 साल से राजनीतिक तुष्टीकरण की नीति अपना रहीं राजनीतिक पार्टियों ने राष्ट्रद्रोही तत्वों को प्रश्रय देने का काम किया है। इसी का परिणाम है कि आज जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन वैश्विक स्तर पर हमारी आतंकवाद विरोधी नीति को समर्थन मिल रहा है। यही कारण है कि आतंकवाद की फैक्ट्री पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ा है। उन्होंने कहा कि भारत सदैव अमन और शांति का प्रतीक रहा है।
चित्तौड़गढ़ को शक्ति और भक्ति की नगरी बताते हुए उन्होंने वीरभूमि मेवाड़ को नमन किया। उन्होंने कहा कि जिस समय तलवार के बल पर धर्मांतरण और धार्मिक उन्माद चरम पर था, उस समय मेवाड़ की इस धरती ने उसे रोकने का काम किया। यदि ऐसा न हुआ होता तो आज धार्मिक परिस्थितियां कुछ और होतीं।
सीएए और एनआरसी पर बनी भ्रम की स्थिति पर उन्होंने विरोध कर रहे लोगों को आड़े हाथों लिया। शेखावत ने कहा कि यह लोग काल्पनिक भय बताकर मजहब के आधार पर देश को बांटने का बड़ा अपराध और महापाप कर रहे हैं। बढ़ती महंगाई पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा वैश्विक परिस्थितियों के चलते हो रहा है। फिर भी मोदी सरकार ने महंगाई को रोका हुआ है।
इससे पहले, शेखावत ने भारतीय जनता युवा मोर्चा, चितौड़गढ़ के नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा नगर के आम नागरिकों का सीएए के प्रति समर्थन को स्थापित करने का विलक्षण उपाय सराहनीय था।
शेखावत ने स्थानीय भाजपा सांसद सीपी जोशी के आवास पर पाक विस्थापित परिवारों से भेंट की। विस्थापित परिवारों ने नागरिकता संशोधन कानून के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद दिया। इन परिवारों की ओर से जलशक्ति मंत्री को स्मृति चिह्न भेंट कर आभार प्रकट किया गया।
शेखावत ने मंडफिया स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ और चित्तौड़ दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में पूजा अर्चना की। यहां उन्होंने देश और प्रदेश में खुशहाली की कामना की। सांसद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी उनके साथ थे।
प्रदेश सरकार का बजरी और नशा माफिया को संरक्षण
प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए शेखावत ने कहा कि प्रदेश में बजरी और नशा माफिया को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। प्रदेश में गंभीर अपराधों के साथ महिला अपराधों में बहुत अधिक बढ़ोतरी हुई है। यह प्रदेश सरकार की असफलता का उदाहरण है।