Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आचमन योग्य हुआ गंगाजल : गजेन्द्र सिंह शेखावत - Sabguru News
होम Headlines आचमन योग्य हुआ गंगाजल : गजेन्द्र सिंह शेखावत

आचमन योग्य हुआ गंगाजल : गजेन्द्र सिंह शेखावत

0
आचमन योग्य हुआ गंगाजल : गजेन्द्र सिंह शेखावत

वाराणसी। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश की 40 प्रतिशत से अधिक आबादी का आधार मां गंगा है। गंगा को निर्मल और अविरल करने की जिम्मेदारी सभी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा को स्वच्छ रखने का जो संकल्प लिया है, उस पर सरकार तेजी से काम कर रही है। काफी हद तक जलस्तर में सुधार हुआ है, अब गंगा का जल आचमन योग्य हो चुका है।

मंगलवार को भैसापुर घाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में गंगा यात्रा का स्वागत करने के बाद शेखावत ने कहा कि देश को एक सूत्र में बांधने में गंगा की महत्वपूर्ण भूमिका है। कालांतर में विकास के दौर में मां गंगा प्रदूषित हुई थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की इच्छाशक्ति से पुन: गंगा अपना पुराने स्वरूप में लौट रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से भेंट कर नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक करने की बात की थी, इस पर प्रधानमंत्री ने कहा था कि जहां पर गंगा की स्थिति सबसे अधिक खराब थी, वही पर जाकर बैठक करेंगे। उत्तर प्रदेश में कानपुर में गंगा की हालत सबसे दयनीय थी, यहां पर 130 साल से सीसामऊ नाला गंदगी गिरा रहा था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत से इस नाले को बंद किया गया। पहले यहां पर खड़ा होने मुश्किल था, लेकिन नाला बंद होने से गंगा के जल में सुधार हुआ। शेखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ घंटे के लिए ही यहां पर जाने वाले थे, लेकिन जब पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर दिन भर रुक गए।

उन्होंने कहा कि गंगा को निर्मल और अविरल करने के बाद अब सभी घरों तक पेयजल पहुंचाने की योजना पर काम हो रहा है। मैं आम जनता से अपील करना चाहता हूं कि गंगा की सफाई के साथ जल संरक्षण में भी अपना योगदान दे। इससे देश में कभी जल की कमी नहीं होगी।