जालोर। राजस्थान में जालौर डीएसटी टीम एवं पुलिस थाना करड़ा तथा रानीवाड़ा ने आज चार किलो 650 ग्राम अफीम का दूध तथा 380 ग्राम एमडी ड्रग तथा एक देशी कट्टा मय 6 जिन्दा कारतूस बरामद किए है। मौके से सैतीस लाख सोलह हजार दो सौ दस रूपए की नकदी भी बरामद की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जाब्ता एवं जिला विशेष टीम प्रभारी सुरेश कुमार के नेतृत्व मे गठित सयुक्त टीमों द्वारा कोटडा निवासी में जसा राम के घर पर दबिश दी गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस जाब्ता के ढाणी मे आने की भनक पाकर मुलजिम जसा राम एवं उसकी पत्नी मिरगा देवी मौके से फरार हो गए। आरोपी के रहवासी मकान के अन्दर से चार किलो 650 ग्राम अफीम का दूध व 380 ग्राम एमडी ड्रग, एक देशी कटटा मय 6 जिन्दा कारतुस, 37.16 लाख रुपए नकद, एक इलेक्ट्रोनिक कांटा, अफीम पैेकिग के उपयोग मे ली जाने वाली पॉलिथीन थैलीया, 2 एन्ड्राईड मोबाईल तथा एक खरीद फरोख्त के लिए हिसाब की डायरी मिली। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स अधिनिमय मे मुकदमा पंजिबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।