सांचौर। राजस्थान के जालोर जिले के सांचौर उपखंड के लाछड़ी गांव में गुरुवार को नए खोदे गए एक बोरवेल में 4 साल का एक बालक गिर गया। करीब 90 फीट गहरा बोरवेल लोहे की तगारी से ढंका हुआ था।
बताया जा रहा है कि बच्चा खेल-खेल में इसे हटाकर अंदर देख रहा था। इस दौरान पांव फिसलने से वह अंदर जा गिरा। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए और बचाव कार्य शुरू करवाया। एसडीआरएफ की टीम मौके भ्ज्ञी पर पहुंच गई है।
गुजरात से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। बच्चा ऊपर से नजर आ रहा है। जो कुछ बोल भी रहा है। बोरवेल में कैमरा डाला गया है। रस्सी से पानी की बोतल पहुंचाई, जिसके बाद बच्चे ने पानी पिया है।
यह घटना लाछड़ी गांव में नगाराम देवासी के खेत की है। सुबह करीब सवा दस बजे नगाराम का चार साल का बेटा अनिल खेलते हुए बोरवेल को अंदर से देखने का प्रयास करने लगा। इस दौरान संतुलन बिगड़ा और वह अंदर जा गिरा। निकट ही खड़े एक परिजन ने उसे अंदर गिरते देख लिया तथा जोर से चिल्लाया तब घटना की जानकारी सामने आई।