Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जालोर : मोदरान में मां आशापुरी का वार्षिक मेला रविवार 20 को - Sabguru News
होम Rajasthan Jalore जालोर : मोदरान में मां आशापुरी का वार्षिक मेला रविवार 20 को

जालोर : मोदरान में मां आशापुरी का वार्षिक मेला रविवार 20 को

0
जालोर : मोदरान में मां आशापुरी का वार्षिक मेला रविवार 20 को

मोदरान (जालोर)। जालोर जिले के विश्व प्रसिद्ध प्रमुख तीर्थ स्थल श्री आशापुरी (महोदरी) माताजी का वार्षिक ऐतिहासिक मेले का आयोजन हर साल की तरह इस बार भी श्री आशापुरी माताजी मंदिर तीर्थ स्थल पर होली के तीसरे दिन यानी 20 मार्च रविवार को भरा जाएगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री आशापुरी (महोदरी) माताजी मंदिर के ट्रस्ट की ओर से रविवार 20 मार्च को मोदरान माताजी मंदिर में वार्षिक ऐतिहासिक मेला तय किया गया है। मेले के आयोजन पर श्री आशापुरी माताजी मंदिर व माताजी का विशेष श्रृंगार कर सुबह व शाम महाआरती का भव्य आयोजन किया जाएगा।

मेला देखने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, सहित जालोर, सिरोही, पाली व बाड़मेर जिले सहीत कई गांवों व शहरों के लाखों लोगों का हुजूम यहां पर उमडकर आता है। बीते दो साल से कोरोना व लॉकडाउन की वजह से मेले का खास आयोजन नहीं हो सका। इस बार मेले की रौनक रहेगी।र श्री आशापुरी माताजी के मंदिर दरबार में सुबह से शाम तक माताजी के भक्तों का ताता लगा रहने की पूरी सम्भावना है।

मेले में सुबह सुबह से ग्रामीण बच्चों और औरतें आदि बढ़ चढ़ कर माताजी के दर्शन कर हाट, बाजार में खरीदारी करती हैं। मेले को लेकर ट्रस्ट प्रशासन की ओर से तैयारी प्रारंभ कर दी गई है और ऐसे मेले को लेकर होली के दूसरे दिन से ही आसपास के क्षेत्रों से हाट बाजार, झूले, सर्कस आदि लगने चालू हो जाते है। इसी तरह निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल धानसा में 19 मार्च को जालंधर नाथजी महादेव मंदिर व 21 मार्च को मोदरान गांव के श्री हनुमान मंदिर के पास मेले का आयोजन किया जाता है जिसको लेकर ग्राम वासियों व्यवस्था करेंगे।