जालोर। राजस्थान में जालोर जिले के भाद्राजून थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 46 हजार के जाली नोट बरामद किए है।
जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष वर्धन अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को गश्त के दौरान सन्दिग्ध ऑल्टो कार को रुकवा जाली नोट चलाने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद अयूब शेख (45) निवासी थाना माण्डल, जिला भीलवाड़ा, मोहम्मद हुसैन (29) थाना शाहपुरा भीलवाड़ा तथा निजाम हुसैन (32) निवासी थाना बागली जिला देवास मध्यप्रदेश के रूप में की गई है।
तीनों संदिग्ध लगने पर उनकी तलाशी ली गई तो मोहम्मद हुसैन के पास से 500-500 रूपए के 37 जाली नोट, मोहम्मद निजाम हुसैन के पास से 500-500 रूपए के 30 जाली नोट एवं मोहम्मद अयूब के पास से 500-500 रूपए के 25 जाली नोट मिले।
इस प्रकार तीनों अभियुक्तों के पास 500-500 रूपए मूल्य वर्ग के 92 नोट, कुल 46 हजार रूपए की राशि के जाली नोट जब्त किए गए। तीनों को गिरफ्तार कर जाली नोट प्रकरण सम्बंधी नोडल पुलिस थाना भीनमाल में प्रकरण दर्ज किया गया है।