सबगुरु न्यूज-नईदिल्ली। जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल के नेतृत्व में जालोर जिले के किसानों ने नई दिल्ली में गुरुवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात कर भारतमाला के तहत प्रस्तावित सांगरिया से सांचोर प्रोजेक्ट का निर्माण जालोर जिले में नेशनल हाईवे 68 पर करवाने की मांग रखी।
सांसद देवजी पटेल के नेत्तृव में जालोर जिले के किसानों ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री मनसुख माडविया से मुलाकात की इस दौरान सांसद पटेल व साथ पहुंचे किसानों ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग सांगरिया से सांचोर प्रस्तावित है जो जालोर जिले के दहिवा, सांगाणा, आलवाड़ा, खेतलावास, दादाल, बागोड़ा, धुम्बड़ीया, गांवड़ी, मेडा, कूका, निम्बाउ, भादरुणा, हरियाली, कारोला, जाजूसण, बड़सम, माखुपुरा, प्रतापुरा, गरढाली, गोलासन होकर गुजर रहा है।
क्षेत्र में नर्मदा नहर एवं कृषि कुओं के माध्यम से किसान सिंचाई कर रहे हैं। संसदीय क्षैत्र की भूमि उपजाऊ एवं कृषि कार्यो हेतु उपयुक्त है। यहां के किसानों द्वारा अनार, आम, पपीते, चीकु, एवं क्षेत्र की मुख्य फसलें ईसबगोल, जीरा, सरसों, गेंहू, तिल, मूंग, बाजरा, मोठ, ज्वार, ग्वार, अरण्डी, की भरपूर पैदावार ली जाती है। यह क्षेत्र ईसबगोल व जीरा एवं बाजरा की उपज के लिए प्रसिद्ध है।
सांसद पटेल ने बताया कि क्षेत्र के किसान फव्वारा, स्प्रीगलगर, एवं ग्रीन हाउस द्वारा फल, फूल व सब्जिया की पैदावार लेे रहे हैं। तथा क्षेत्र में पूर्व में भी नर्मदा नहर एवं गैस पाईप लाईन व रिंग रोड, बायपास सड़क के निर्माण हेतु किसानों से जमीन अवाप्त की जा चुकी है। यहां की भूमि बहुमुल्य होने के कारण भारतमाला के तहत प्रस्तावित सांगरिया से सांचोर प्रोजेक्ट निर्माण नेशनल हाईवे 68 पर किया जाए ताकि किसानों की भूमि बर्बाद न हो और सरकार को भी जमीन का मुआवजा अधिक नहीं देना पडेगा।
उन्होंने मंत्री महोदय से पुरजोर मांग रखते हुए आम जनहित में भारतमाला के तहत प्रस्तावित सांगरिया से सांचोर एक्सप्रेस वे का निर्माण नेशनल हाईवे 68 पर ही निर्माण करवाने की मांग की। जिस पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सांसद देवजी पटेल सहित साथ में पहुंचे किसान प्रतिनिधि मंडल को पूर्ण आश्वस्त करते हुए तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारतमाला के तहत जालोर जिले में पुर्व में किए गए सर्वे को निरस्त कर प्रोजेक्ट सांगरिया से सांचोर का जालोर जिले में पुन सर्वे नेशनल हाईवे 68 पर किया जाए।