Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
श्रीगंगानगर : सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम - Sabguru News
होम Headlines श्रीगंगानगर : सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

श्रीगंगानगर : सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

0
श्रीगंगानगर : सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर-जैतसर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर करीब एक दर्जन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने आज तीन जगह धरना लगाकर यातायात ठप कर दिया।

दूसरी तरफ सीमा सड़क संगठन (ग्रेफ) ने अब यह मार्ग सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को सौंप दिया है। इस पर ग्रामीणों ने 15 दिसंबर तक के लिए आंदोलन स्थगित कर दिया है।

पदमपुर जैतसर मार्ग पर पदमपुर से चक 32-एमएल तक करीब 21 किमी लंबाई तक सड़क मार्ग की हालत बेहद खराब है। पिछले 10 वर्षों से इसकी मरम्मत तक नहीं हुई। इस 21 किमी लंबे मार्ग के नव निर्माण की मांग को लेकर गठित संघर्ष समिति लगातार आंदोलन कर रही है।

इसी के तहत आज तीन जगहों पर ग्रामीणों ने धरने लगाए। इसी बीच प्रशासन की ओर से संघर्ष समिति को उस पत्र की प्रतिलिपि सौंपी गई, जिसमें ग्रेफ ने 30 नवंबर तक यह मार्ग पीडब्ल्यूडी को सौंपना लिखा है।

संघर्ष समिति के प्रवक्ता हरविंदरसिंह गिल ने बताया कि प्रशासन ने समिति को आश्वस्त किया है कि 30 नवंबर तक ग्रेफ इस सड़क मार्ग का पैच वर्क पूरा कर लेगा। इसके बाद जैसे ही यह मार्ग पीडब्ल्यूडी के अधीन आएगा, 15 दिन में चार पुलियों का डामरीकरण कर दिया जाएगा।

सड़क की चौड़ाई का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा। बजट मिलने पर चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। संघर्ष समिति ने फिलहाल आंदोलन वापस ले लिया है, लेकिन कहा है कि 15 दिसंबर को समिति समीक्षा करेगी।