Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते जामा मस्जिद 30 जून तक बन्द - Sabguru News
होम Breaking कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते जामा मस्जिद 30 जून तक बन्द

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते जामा मस्जिद 30 जून तक बन्द

0
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते जामा मस्जिद 30 जून तक बन्द

नई दिल्ली। दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने राजधानी में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए मस्जिद को 30 जून तक बंद करने का निर्णय लिया और देशभर के मस्जिदों के प्रबंधक अपने अपने इलाके के वर्तमान हालात के हिसाब से निर्णय करने का आग्रह किया है।

इमाम बुखारी ने गुरुवार को कहा कि लोगों की राय और प्रमुख मुस्लिम उलेमाओं से सलाह लेने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि आज रात आठ बजे से 30 जून तक जामा मस्जिद में बाहर से आने वाले नमाजियों के लिए बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान मस्जिद में रहने वाले चार पांच लोग ही नमाज अदा करेंगे।

उन्‍होंने कहा कि देशभर के मस्जिद के जिम्मेदार लोगों को भी इस सिलसिले में सोचना चाहिए और स्थानीय हालात के हिसाब से निर्णय लें। जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों को लॉक डाउन की तरह ही बंद करने के लिए कल लोगों से राय मांगी थी।

गौरतलब है कि शाही इमाम के सचिव और मस्जिद के पीआरओ अमानुल्ला की मंगलवार देर रात सफदरजंग अस्पताल में कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 1501 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 32 हजार के पर पहुंच गई जबकि 984 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि देशभर में आठ जून से शॉपिंग मॉल और अन्य प्रतिष्ठानों के साथ धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति दी गई है।