नई दिल्ली। दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीमकोर्ट के फैसले को स्वीकार कर लिया है और जहां तक इस निर्णय के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर करने की बात है तो वह इससे सहमत नहीं हैं।
बुखारी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि देश में मुसलमान शांति चाहते हैं और उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि शीर्ष न्यायालय जाे भी फैसला देगा, वे उसे स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि हम न्यायालय के आदेश को स्वीकार करते हैं और वर्षों से चले आ रहे हिंदू-मुस्लिम मुद्दे को अब समाप्त हो जाना चाहिए।
उन्होंने फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर करने के सवाल पर कहा कि जहां तक समीक्षा याचिका दायर करने की बात है तो वह इससे सहमत नहीं हैं।
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने पांच सौ साल से अधिक पुराने अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद में आज एकमत से ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए समूची 2.77 एकड़ विवादित भूमि श्रीराम जन्मभूमि न्यास को सौंपने और सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के निर्माण के लिए अयोध्या में ही उचित स्थान पर पांच एकड़ भूमि देने का निर्णय सुनाया।