Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
James anderson first bowler to play 150 tests - Sabguru News
होम Sports Cricket जेम्स एंडरसन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने, जानिए

जेम्स एंडरसन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने, जानिए

0
जेम्स एंडरसन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने, जानिए
James anderson first bowler to play 150 tests
James anderson first bowler to play 150 tests
James anderson first bowler to play 150 tests

स्पोर्ट्स डेस्क। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। जेम्स एंडरसन 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। 20 की उम्र में टेस्ट पदार्पण करने वाले एंडरसन ने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर गुरुवार से मेजबान साउथ अफ्रीका के साथ शुरू हुए पहले टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की।

37 साल के एंडरसन ने अपना अंतिम टेस्ट एशेज सीरीज में खेला था, इसके बाद वह चोटिल हो गए थे। वह लंबे समय बाद टेस्ट में लौटे हैं। मैदान पर वापसी करते ही उन्होंने अपने नाम यह रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। यही नहीं उन्होंने मैच की पहली गेंद पर ही ‘डीन एल्गर’ को आउट कर सबको हैरान कर दिया।

वहीं बता दें, पूर्व भारतीय धाकड़ बल्लेबाज से छह छक्के खाने वाले और एंडरसन के टीम साथी स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। ब्रॉड ने अब तक 135 टेस्ट मैच खेले हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श इस मामले में 132 टेस्ट मैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

बता दें, एंडरसन इस मुकाम पर पहुंचे वाले 9वें इंटरनेशनल खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (166), भारत के सचिन तेंदुलकर (200), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ (166) जैसे खिलाड़ी इस सूची में पहले ही जगह बना चुके हैं।