ब्रिसबेन। आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेम्स पैटिनसन को आचार संहिता नियमों का उल्लंघन करने के कारण एक मैच के लिए निलंबित किया गया है जिससे वह पाकिस्तान के खिलाफ गाबा में होने वाले सीरीज़ के पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
विक्टोरिया के क्वींसलैंड के साथ शैफील्ड शील्ड मैच के दौरान पैटिनसन को दूसरे खिलाड़ी के साथ अभद्र भाषा में बात करने का दोषी पाया गया था जो क्रिकेट आस्ट्रेलिया के आचार संहित नियम 2.13 के तहत लेवल-2 का दोष है। इसके लिए बोर्ड ने उन्हें एक मैच के लिए निलंबित किया है। यह आरोप उनपर अंपायर जॉन वार्ड तथा शॉन क्रेग ने लगाए थे।
पैटिनसन ने कहा कि मैंने उस समय के माहौल में यह गलती कर दी। मुझे अहसास है कि मैं गलत था और मैंने तुरंत अपने व्यवहार के लिए अंपायर तथा खिलाड़ी से माफी भी मांग ली। मैंने गलती की थी और अपनी सज़ा को स्वीकार करता हूं। मुझे दुख है कि इस कारण से मैं टेस्ट मैच में नहीं खेल पाऊंगा। यहां कुछ मानक हैं जिसका पालन जरूरी है और मैंने ही गलती की है।
आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पर गत वर्ष भी आचार संहिता नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा था जिसके लिए उन्हें फटकार के साथ 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भुगतना पड़ा था।