श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में मुहर्रम पर निकाले गए जुलूस के दौरान किए गए पथराव में 15 से अधिक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर में रविवार को कई जगहों पर मुहर्रम के जुलूस निकाले गए और इस दाैरान कुछ जगहों पर जब लोगों से कहा गया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है तब वे पथराव करने लगे।
प्रवक्ता ने बताया कि इस तरह के अधिकांश जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से बंद हो गए लेकिन कुछ जगहों पर जुलूस निकालने वाले पुलिस को धक्का देने लगे और पथराव का सहारा लिया।
पथराव में 15 से अधिक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्रीनगर में कई स्थानों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल और सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए मुहर्रम के जुलूस निकाले गए।
पुलिस को इस दौरान हिंसा और पथराव का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद पुलिस ने संयम बरतते हुए हिंसा का सहारा नहीं लिया और लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की पूरी कोशिश की।
इस बीच, अपनी पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस और अन्य राजनीतिक, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने जुलूस निकालने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा की है।