किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के केशवान में सोमवार को एक मिनी बस के गहरी खाई में गिर जाने कम से कम 35 लोगों की मृत्यु हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।
किश्तवाड़ के उपायुक्त अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि बस केशवान से किश्तवाड़ जा रही थी। इस दौरान हुई भीषण दुर्घटना में 35 यात्रियों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हैं।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और बचाव दल राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। गंभीर रुप से तीन घायलों को विमान से जम्मू लाया गया है। कुछ अन्य घायलों को भी हेलिकाप्टर से लाने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।