Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना वायरस : कश्मीर के गंदेरबल में 48 घंटों का लॉकडाउन लागू - Sabguru News
होम India City News कोरोना वायरस : कश्मीर के गंदेरबल में 48 घंटों का लॉकडाउन लागू

कोरोना वायरस : कश्मीर के गंदेरबल में 48 घंटों का लॉकडाउन लागू

0
कोरोना वायरस : कश्मीर के गंदेरबल में 48 घंटों का लॉकडाउन लागू

श्रीनगर। मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में शनिवार से 48 घंटों के लिए ताजा लॉकडाउन लागू किया गया। जिस पर व्यावसायिक समुदाय और ट्रांस्पाेर्टरों के अलावा आम नागरिक विशेषकर दिहाड़ी मजदूरों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई।

पूरे जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के केवल 21 पॉजिटिव मामलों की रिपोर्ट सामने आयी जो की घाटी में अन्य जिलों के अपेक्षा सबसे कम है। गंदेरबल के लोगों ने कहा कि ताजा प्रतिबंध लगाने पर उनके साथ न्याय नहीं हुआ जिससे प्रतिदिन धनोपार्जन करने वाले दुकानदारों और टांस्पोर्टरों बुरी से तरह प्रभावित हुए है क्योंकि पहले ही उन्हें बहुत अधिक नुकसान हुआ है।

गंदेरबल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) खलील पोसवाल ने कहा कि काेरोना के तेजी से फैलने के मद्दनेजर जिले में 22 और 23 अगस्त के लिए प्रतिबंध लगाए गए है। उन्हाेंने कहा कि लोगों को भीड़ लगाने की मनाही है और व्यावसायिक प्रतिष्ठान इस दौरान बंद रहेंगे। उन्होंने गंदेरबल के निवासियों से सहयोग मांगा है और उम्मीद जताई कि वे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) को पूरा पालन करेंगे।

इसी तरह जिले में 17 से 19 अगस्त तक तीन दिनों के लिए प्रतिबंध लागू किए गए थे जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 18 अगस्त काे दौरा किया और विकास परियोजनाओं और अन्य प्रशासनिक मुद्दों के बारे में पूरे दिन भर के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की।
गंदेरबल जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि काेविड-19 के प्रकोप के कारण जिले में आज से कल तक निषेधाज्ञा के तहत प्रतिबंध जारी रहेंगे।

जिले के मुख्य शहर, कंगन, बीहमा और अन्य स्थानों तथा विभिन्न सड़कों और नाकाे पर अतिरिक्त सुरक्षा बल और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। लोगों को कोरोना के संक्रमण के फैलने और उससे बचने के लिए अपने घरों में रहने को कहा गया है।

जिले के लोगों ने हालांकि कल कोरोना के 16 नए मामले आने के बावजूद ताजा लॉकडाउन लागू होने पर आश्चर्य व्यक्त किया है जबकि पास के श्रीनगर जिले में कल 225 नए मामले सामने आए थे। गंदेरबल में 16 अगस्त से 221 नए मामले रिकॉर्ड किए गए जिसमें 19 अगस्त को सबसे अधिक 61 मामले पॉजिटिव पाए गए।