श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले के चंदनवाड़ी में मंगलवार सुबह सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के सात जवान शहीद हो गए और पुलिसकर्मियों समेत 32 अन्य लोग घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी। इस बीच चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन नाले में जा गिरा। दुर्घटना के समय वाहन में कम से कम 35 सुरक्षाकर्मी सवार थे। ये लोग वार्षिक अमरनाथ यात्रा में अपनी ड्यूटी समाप्त होने के बाद लौट रहे थे।
बीएसएफ के एक हेलीकॉप्टर ने घायलों को विशेष इलाज के लिए श्रीनगर अस्पताल पहुंचाया, इनमें से छह की हालत नाजुक बताई गई है। उन्होंने बताया कि नागरिक प्रशासन और सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल के पास व्यापक बचाव अभियान शुरू किया है।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक ट्वीट किया कि घटना के बारे में जानकर गहरी पीड़ा हुई हैं। मैं शोकग्रस्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं और घायल कर्मियों को हर संभव सहायता प्रदान की जा जाएगी।आईटीबीपी के महानिदेशक डॉ सुजॉय लाल थाओसेन ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।
थाओसेन ने ट्वीट किया कि मैं जम्मू कश्मीर में हुए दुखद हादसे से बहुत दुखी हूं, जहां आईटीबीपी के सात जवानों की जान चली गई। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। इस दुख की घड़ी में मैं उनके साथ खड़ा हूं। हम घायलों की देखभाल कर रहे हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।