Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : पहले चरण में 52 फीसदी मतदान - Sabguru News
होम Headlines जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : पहले चरण में 52 फीसदी मतदान

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : पहले चरण में 52 फीसदी मतदान

0
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : पहले चरण में 52 फीसदी मतदान

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर लगभग 52 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश में डीडीसी के चुनाव आठ चरणों में हो रहे हैं।

राज्य के चुनाव आयुक्त केके शर्मा के बताया कि दक्षिण कश्मीर में एक जगह पर पथराव की घटना को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।

गत वर्ष पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने के बाद पहली बार डीडीसी चुनाव हो रहा है तथा यह पहला मौका है कि अलगाववादियों ने डीडीसी चुनाव का बहिष्कार नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि डीडीसी के 43 निर्वाचन क्षेत्रों में आज शांतिपूर्ण तरीके से बड़े पैमाने पर मतदान हुआ। इस दौरान 7,00,842 मतदाताओं में से 1,93,375 पुरुष और 1,69,391 महिलाओं सहित 3,62,766 मतदाताओं ने परिषदों में अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

शर्मा ने बताया कि जम्मू क्षेत्र में सबसे ज्यादा रियासी जिले में 74.62 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद राजौरी जिले में 70.52 प्रतिशत और पुंछि जिला 68.69 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं कश्मीर क्षेत्र में सबसे ज्यादा बडगाम जिली 56.96 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद कुपवाड़ा जिला में 50.74 प्रतिशत और गंदेरबल में लगभग 48.62 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि कश्मीर संभाग के बांदीपोरा में 43.57 प्रतिशत, बारामूला में 32.51 प्रतिशत, श्रीनगर में 33.76 प्रतिशत, पुलवामा में 6.70 प्रतिशत, शोपियां में 42.58 प्रतिशत, कुलगाम में 34.35 प्रतिशत, अनंतनाग में 43.32 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।

इसी तरह से जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में 55.16 प्रतिशत, डोडा 64.49 प्रतिशत, रामबन 64.21 प्रतिशत, उधमपुर में 57.13 प्रतिशत, कठुआ में 62.82 प्रतिशत, सांबा में 68.61 प्रतिशत और जम्मू में 61.49 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार के अधिकार का इस्तेमाल किया।

उन्होंने बताया कि डीडीस चुनाव 2020 और पंच/सरपंच पद के लिए हुए उपचुनावों के पहले चरण के दौरान बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए घरों से बाहर निकले। उन्होंने बताया कि कश्मीर संभाग और जम्मू संभाग के पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड के बावजूद मतदान के दौरान लंबी कतारें देखी गईं।

शर्मा ने कहा कि डीडीसी चुनाव जमीनी स्तर पर विकास की दिशा देने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। उन्होंने मतदान प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए सभी लोगों की प्रशंसा की।

उन्होंने बताया कि मतदान के सुचारू संचालन के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या सुरक्षाकर्मियों को तैनात किए गए थे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में कश्मीर क्षेत्र के 25 तथा जम्मू क्षेत्र के 18 सीटों पर मतदान हुआ।