Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : छठे चरण के लिए रिकाॅर्ड 51.5 फीसदी मतदान - Sabguru News
होम Breaking जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : छठे चरण के लिए रिकाॅर्ड 51.5 फीसदी मतदान

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : छठे चरण के लिए रिकाॅर्ड 51.5 फीसदी मतदान

0
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : छठे चरण के लिए रिकाॅर्ड 51.5 फीसदी मतदान

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के लिए रविवार को छठे चरण का मतदान हुआ जिसमें रिकाॅर्ड 51.5 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

प्रदेश के चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि घाटी के लोगों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास जताते हुए सक्रिय रूप से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

शर्मा ने कहा कि मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा और लोगों ने कश्मीर घाटी तथा जम्मू के पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड के बावजूद उत्साहपूर्वक मतदान में हिस्सा लिया। कश्मीर क्षेत्र की 14 और जम्मू क्षेत्र की 17 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। मतदान के लिए कुल 2071 मतदान केन्द्र बनाए गए थे जिसमें 1208 कश्मीर क्षेत्र में जबकि जम्मू क्षेत्र में 863 केन्द्र बनाए गए।

जम्मू क्षेत्र में औसत 68.56 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पुंछ जिले में सर्वाधिक 76.78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद राजौरी जिले में 74.03 फीसदी, रायसी जिले में 74.02 प्रतिशत। सबसे कम कठुआ जिले में 60.95 फीसदी मतदान हुआ।

कश्मीर क्षेत्र में औसत 31.55 फीसदी मतदान हुआ। गंदेरबल में सर्वाधिक 58.45 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 51.08 प्रतिशत और बांदीपोरा में 47.66 प्रतिशत मतदान हुआ।

कश्मीर क्षेत्र के बडगाम में 30.99 प्रतिशत, बारामूला में 34.56 प्रतिशत, अनंतनाग में 24.06 प्रतिशत, कुलगाम में 37.74 प्रतिशत, पुलवामा में 8.16 प्रतिशत और शोपियां में 4.60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

इसी प्रकार जम्मू क्षेत्र के सांबा में 70.01 फीसदी दर्ज किया गया, उधमपुर में 72.04 प्रतिशत, रामबन में 71.34 प्रतिशत, डोडा में 62.93 और जम्मू जिले में 66.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पंच और सरपंच के लिए हुए मतदान की मतगणना जल्द ही शुरू होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे।